जंकशन संज्ञा पुं॰ [अं॰] १. वह स्थान जहाँ दो या अधिक रेलवे लाइनें मिली हों । जैसे,—मुगलसराय जंकशन । २. वह स्थान जहाँ दो रास्ते मिले हों । संगम । जैसे,—कालेज स्ट्रीट और हैरिसव रोड के जंकशन पर गहरा दंया हो गया ।