जंगी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जंगी ^१ वि॰ [फा़॰]

१. लड़ाई से संबंध रखनेवाला । जैसे, जंगी जहाज, जंगी कानून ।

२. फौजी । सेनिक । सेना संबंधी । जैसे, जंगी लाट, जंगी अफसर । यौ॰—जंगी लाट = प्रधान सेनापति ।

३. बड़ा । बहुत बड़ा । दीर्मकाय । जैसे, जंगी घोड़ा ।

४. वीर । लड़ाका । बहादुर । जैसे, जंगी आदमी ।

५. स्वस्थ । पुष्ट । जैसे, जंगी जवान ।

जंगी ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] (कहारों की बोलचाल में) घोड़ा । जैसे,— दाहने जंगी, बचा के ।

जंगी ^३ वि॰ [फा़॰] जंगवार का । हवश देश का । जैसे, जंगी हड़ ।

जंगी ^४ संज्ञा सं॰ जंगवार देश का निवासी । हबशी ।

जंगी जहाज संज्ञा पुं॰ [फा़॰ जंगी + अ॰ जहाज] लड़ाई के काम का जहाज । युद्धपोत ।

जंगी बेड़ा संज्ञा पुं॰ [फा़॰ जंगी + हिं॰ बेड़ा] लड़ाकू जहाजों का समूह । युद्धपोतों का काफिला ।

जंगी हड़ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ जंगी + हिं॰ हड़] काली हड़ । छोटी हड़ ।