जंटिलमैन संज्ञा पुं॰ [अं॰] १. भलामानुस । सभ्य पुरुष । २. अँगरेजी चाल ढाल से रहनेवाला आदमी । उ॰—तुम लोग अबी जंटिलमैन से ट्रीट करना बिलकुल नहीं जानता ।— प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ७६ ।