सामग्री पर जाएँ

जंत्रित

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जंत्रित [सं॰ यान्त्रित]

१. नियंत्रित । बंद । बँधा । उ॰—जयति निरुपाधि भाक्तिभाव जंत्रित हृदय बंधु हित चित्रकूटादि चारी ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. ताला लगा हुआ । ताले में बंद । उ॰—नाम पाहरू राति दिन, घ्यान तुम्हार कपाट । लोचन निजपद जंत्रित जाहि प्रान केहि बाट ।—मानस, ५ ।३० ।