सामग्री पर जाएँ

जंबुप्रस्थ

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जंबुप्रस्थ संज्ञा पुं॰ [सं॰ जम्बुप्रस्थ] एक प्राचीन नगर । विशेष—इस नगर का उल्लेख वाल्मीकि रामायण में है । भरत जब अपने ननिहाल केकय देश से लौट रहे थे तब मार्ग में उन्हें यह नगर पड़ा था । कुछ लोग अनुमान करते हैं कि आजकल का जम्बू या जम्मू (काश्मीर) वही नगर है ।