जंबूनदी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]जंबूनदी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ जम्बूनदी]
१. पुराणानुसार जंबुद्विप की एक नदी । विशेष—यह नदी उस जामुन के वृक्ष के रस से निकली हुई मानी जाती है जिसके कारण द्वीप का नाम जंबुद्वीप पड़ा है और जिसके फल हाथी के बराबर होते है । महाभारत में इस नदी की सात प्रधान नदियों में गिनाया है और इसे बह्मलोक से निकली हुई लिखा है ।