जंभ

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जंभ संज्ञा पुं॰ [सं॰ जम्भ] दाढ़ । चौभर ।

२. जबड़ा ।

३. एक दैत्य का नाम जो महिषासुर का पिता था और जिसे इंद्र ने मारा था । उ॰—इंद्र ज्यों जंभ पर, बाड़ौ सुअंभ पर रावण सदंभ पर रघुकुलराज है ।—भूषण (शब्द॰) । यौ॰—जंभद्धिष । जंभभेदी । जंभरिपु = इंद्र का नाम ।

४. प्रह्लाद के तीन पुत्रों में से एक ।

६. जंबीरी नीबू ।

७. कंधा और हँसली ।

८. भक्षण ।

९. जम्हाई ।