सामग्री पर जाएँ

जकात

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जकात ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ जकात] दान । खैरात । क्रि॰ प्र॰—देना ।—करना ।—पाना ।

जकात ^२ [अ॰ जका (= वृद्धि?)] कर । महसूल । उ॰—(क) उस समय उड़ीसा में कौड़ियों के द्वारा क्रय विक्रय होता था । यहाँ की मुख्य आय जमीदारी और जकात से थी ।—शुक्ल अभि॰ ग्रं॰ (इति॰), पृ॰ ११५ ।