सामग्री पर जाएँ

जक्की

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जक्की ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] बुलबुल की एक जाति । विशेष—इस जाति की बुलबुल आकार में छोटी होती है और जाड़े के दिनों में उत्तर या पश्चिम हिंदुस्तान के अतिरिक्त सारे भारतवर्ष में पाई जाती है । गरमी के महीनों में यह हिमालय पर चली जाती है ।

जक्की ^२ वि॰ [हिं॰ झक] दे॰ 'झक्की' ।