जगना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जगना क्रि॰ अ॰ [सं॰ जागरण]

१. नींद से उठना । निद्रा त्याग करना । सोने की अवस्था में न रहना । क्रि॰ प्र॰—उठना ।—जाना ।—पड़ना ।

२. सचेत होना । सावधान होना । खबरदार होना ।

३. देवी देवता या भूत प्रेत आदि का अधिक प्रभाव दिखाना ।

४. उत्तेजित होना । उमड़ना या उभड़ना । वेग से प्रकट होना । जैसे, शरीर में काम जगना ।

५. (आग का) जलना । बलना । दहकना । जैसे, आग जगना । उ॰—करि उपचार थकी सवे चल उताल नँदनंद । चंदक चंदन चंद ते ज्वाल जगी चौचंद ।—श्रृं॰ संत॰ (शब्द॰) ।

६. जगमगाना । चमकना । जैसे, ज्योति जगना ।