जगाती

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जगाती † संज्ञा पुं॰ [हिं॰ जगात या फा़॰ जकाती]

१. महसुल या कर लगानेवाला कर्मचारी । वह जो कर वसूल करे । उ॰—घर के लोग जगाती लागे छीन लेंय करधनिया ।—कबीर श॰, भा॰ १, पृ॰ २२ ।

२. कर उगाहने का काम या भाव ।