सामग्री पर जाएँ

जगाना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जगाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ जागना या जगना का प्रे॰ रूप] नींद त्यागने के लिये प्रेरणा करना । जैसे,—वे बहुत देर से सोए हैं, उन्हें जगाओ ।

२. चेत में लाना । होश दिलाना । उद्धोधन कराना । चैतन्य करना ।

३. फिर से ठीक स्थिति में लाना ।

४. बुझती या बहुत धीमी आग को तेज करना । सुलगाना ।

५. गाँजा । आदि की अग्नि को तेज करना, जैसे, चिलम जगाना ।

६. यंत्र या सिद्धि आदि का साधन करना । जैसे,—मंत्र जगाना । भूत प्रेत जगाना । संयों॰ क्रि॰—डालना ।—देना ।—रखना ।—लेना ।