सामग्री पर जाएँ

जघन

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जघन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कटि के नीचे आगे का भाग । पेड़ू ।

२. नितंब । चूतड़ । उ॰—सरस विपुल मम जघनन पर कल किंकिनि कलश सजावो ।—हरिश्चंद्र (शब्द॰) ।

३. सेना का पिछला भाग । उपयोगार्थ संरक्षित सैन्यदल (को॰) । यौ॰—जघनकूप = दे॰ 'जघनकूपक' । जधनगौरव । जघनचपला ।