जङ्गला
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]जंगला ^१ संज्ञा पुं॰ [पुत्ते॰ जेगिला]
१. खि़ड़की, दरवाजे, बरामदे आदि में लगी हुई लोहे की छड़ों की पंक्ति । कटहरा । बाड़ ।
२. चौखट या खिड़की जिसमें जाली या छड़ लगी हों । जँगला । क्रि॰ प्र॰—लगाना ।
३. दुपट्टे आदि के किनारे पर काढ़ा हुआ बेल बूटा ।
जंगला ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ जाङ्गल्य]
१. संगीत के बारह मुकामों में से एक ।
२. एक राग का नाम ।
३. एक मछली जो बारह इंच लंबी होती है और बंगाल की नदियों में बहुत मिलती है ।
४. अन्न के वे पेड़ या डंठल जिनसे कूटकर अन्न निकाल लिया गया हो ।
जंगला संज्ञा पुं॰ [फा़॰ जंगूला] धुँघख का दाना । बोर ।