सामग्री पर जाएँ

जङ्गार

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जंगार संज्ञा पुं॰ [फा़॰ जंगार] [वि॰ जंगारी]

१. ताँबे का कखाव । तूतिया ।

२. एक प्रकार का रंग । उ॰—तस्वीर वही शंबरको जंगार में आया ।—कबीर मं॰, पृ॰ ३२० । विशेष—यह ताँबे का कसाव है जिसे सिरकाकश लोग निकालते हैं । वे ताँबे के चूर्ण को सिरके के अकं में डाल देने हैं । सिरके का बरतन रात भर मुँह बंद करके ओर दिन को मुँह खोल करके रखा रहता है । चौबीस घंठे के बाद सिरके को उस बरतन से निकालकर छिछले वरतन में सुखने के लिये रख देते है । जब पानी सूख जाता है तब उसके नीचे चमकीली नीले रंग की बुकनी निकलती है जो रँगाई के काम में जाती है ।