जनक

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जनक ^१ वि॰ [सं॰] पैदा करनेवाला । जन्मदाता । उत्पादक ।

जनक ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पिता । बाप ।

२. मिथिला के एक राजवंश की उपाधि । विशेष—ये लोग अपने पूर्वज निमि विदेह के नाम पर वैदेह भी कहलाते थे । सीता जी इस कुल में उत्पन्न सीरध्वज की पुत्री थीं । इस कुल में बड़े बडे़ ब्रह्माज्ञानी उत्पन्न हुए हैं जिनकी कथाएँ ब्राह्माणों, उपनिषदों, महाभारत और पुराणों में भरी पड़ी हैं ।

३. सीता जी के पिता सीरध्वज का नाम । यौ॰—जनकतनया = सीता । जनक की पुत्री । उ॰—तात जनक- तनया यह सोई ।—मानस, १ ।२३१ । जनकनंदिनी । जनक- दुलारी । जनकपुर । जनकसुता = दे॰ जनकात्मजा । उ॰— जनकसुता जगजननि जानकी ।—मानस, १ ।१८ ।

४. संबरासुर का चौथा पुत्र ।

५. एक वृक्ष का नाम ।