सामग्री पर जाएँ

जनमत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जनमत संज्ञा पुं॰ [सं॰ जन + मत] सर्वसाधारण जनता की राय । लोकमत । उ॰—जनमत राजा को निकाल सकता था ।— प्रा॰ भा॰ प॰, पृ॰ १८६ । यौ॰—जनमत सग्रह = जनता की राय का संकलन । लोकमत का संकलन जिससे लोक की राय जानी जाय । उ॰—जनमत संग्रह के पूर्व सब दलों को अपने अपने मत के प्रचार का अधिकार होगा ।—भारतीय॰, पृ॰ २२६ ।