जनाब
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादित करें]शब्दसागर
[सम्पादित करें]जनाब संज्ञा पुं॰ [अ॰] [स्त्री॰ जनाबा]
१. बड़ों के लिये आदर सूचक शब्द । महाशय । महोदय । जैसे, जनाब मौलवी साहब ।
२. पार्श्व । पहलू (को॰) ।
३. आश्रम (को॰) ।
४. चौखट । देहली । ड्योढ़ी ।
५. उपस्थिति । मौजूदगी (को॰) ।