जन्तु
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]जंतु संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. जन्म लेनेवाला जीव । प्राणी । जानवर । यौ॰—जीवजंतु = प्राणी । जानवर ।
२. महाभारत के अनुसार सोमक राजा का एक पुत्र जिसकी चरब ी से होम करने के पीछे सौ पुत्र हो गए ।
३. आत्मा । जीवस्थ आत्मा (को॰) ।
४. क्षुद्र जीव । निम्न कोटि का जानवर । कीट पतंग आदि (को॰) ।