सामग्री पर जाएँ

जन्माष्टमी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जन्माष्टमी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] भादों की कृष्णाष्टमी, जिस दिन आधी रात के समय भगवान श्रीकृष्णचंद्र का जन्म हुआ था । इस दिन हिंदू व्रत तथा श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव करते हैं । विशेष—विष्णुपुराण में लिखा है कि श्रीकृष्णचद्र का जन्म श्रावण मांस के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था । इसका कारण मुख्य चांद्रमास और गौण चांद्रमास का भेद मालूम होता है, क्योंकि जन्माष्टमी किसी बर्ष सौर श्रावण मास में होती है । और किसी वर्ष सौर भाद्र मास में होती है ।