सामग्री पर जाएँ

जपना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जपना ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ जपन]

१. किसी वाक्य या वाक्यांश को बराबर लगातार धीरे धीरे देर तक कहना या दोहराना उ॰—राम राम के जपे ते जाय जिय की जरनि ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. किसी मंत्र का संध्या, यज्ञ या पूजा आदि के समय संख्यानुसार धीरे धीरे बार बार उच्चारण करना ।

३. खा जाना । जल्दी निगल जाना (बाजारू) ।

जपना पु ^२ क्रि॰ स॰ [सं॰ यजन] यजन करना । जज्ञ करना । उ॰—चहत महामुनि जाग जपो । नीच निसाचर देत दुसह दुख कृस तनु ताप तपो ।—तुलसी (शब्द॰) ।