सामग्री पर जाएँ

जमानत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जमानत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ जमानत] वह जिम्मेदारी जो कोई मनुष्य किसी अपराधी के ठीक समय पर न्यायालय में उपस्थित होने, किसी कर्जदार के कर्ज अदा करने अथवा इसी प्रकार के किसी और काम के लिये अपने ऊपर ले । वह जिम्मेदारी जो जबानी या कोई कागज लिखकर अथवा । कुछ रुपया जमा करके ली जाती है । प्रतिभूति । जामिनी । जैसे,—(क) वे सौ रुपये को जमानत पर छूटे है । (ख) उन्होंने हमारी जमानत पर उनका सब माल छोड़ दिया है । क्रि॰ प्र॰—करना ।—देना ।—होना । यौ॰—जमानतदार=प्रतिभू । जामिनी । जिम्मेदार । जमा- नतनामा ।