जमाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जमाना ^१ क्रि॰ स॰ [हिं॰ 'जमना' का स॰ रूप]

१. किसी द्रव पदार्थ की ठंढा करके अथवा किसी और प्रकार से गाढ़ा करना । किसी तरल पदार्थ को ठोस बनाना । जेसे, चाशनी से बरफी जभाना ।

२. किसी एक पदार्थ को दूसरे पर दृढ़ता- पूर्वक बैठाना । अच्छी तरह स्थित करना । जेसे, जमीनर पर पैर जमाना । मुहा॰—द्दाष्ठि जमाना = द्दष्टि को स्थिर करके किसी और लगाना । (मन में) बात जमाना=हृदय पर बात को भली भाँति अंकित करा देना । रंग जमाना = अधिकार दृढ़ करना । पूरा पूरा प्रभाव डालना ।

३. प्रहार करना । चोट लगाना । जैसे, हथौड़ा जमाना, थप्पड़ जमाना ।

४. हाथ से होनेवाले काम का अभ्यास करना । जैसे,—अभी तो वे हाथ जमा रहे हैं ।

५. बहुत से आदमियों के सामने होनेवाले किसी काम का बहुत उत्तमतापूर्वक करना । जैसे,—व्याख्यान जमाना ।

६. सर्वसाधारण से संबंध रखनेवाले किसी काम के उत्तमतापूर्वक चलाने योग्य बनाना । जैसे, कारखाना जमाना, स्कूल जमाना ।

७. घोडे़ को इस प्रकार चलाना जिससे वह ठुमुक ठुमुककर पैर रखे ।

८. उदरस्थ करना । खा जाना । जैसे, भंग का गोला जमाना ।

९. मुँह में रखना । मुखस्थ करना । जेसे, पान का बीड़ा जमाना ।

जमाना ^२ क्रि॰ स॰ [हिं॰ जमाना (=उत्पन्न होना)] उत्पन्न करना । उपजाना । जैसे, पौधा जमाना ।

जमाना ^३ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ जामानह्]

१. समय । काल । वक्त ।

२. बहुत अधिक समय । मुद्दत । जैसे,—उन्हें यहाँ आए जमाना हुआ ।

२. प्रताप या सौभाग्य का समय । एकबाल के दिन । जैसे,—आजकल आपका जमाना है ।

४. दुनिया । संसार । जगत् । जैसे,—सारा जमाना उसे गाली देता है ।

५. राज्य- काल । राज्य करने की अवधि (को॰) ।

६. किसी पद पर या स्थान पर काम करने का समय । कार्यकाल (को॰) ।

७. निलंब । देर । अतिकाल (को॰) । मुहा॰—जमाना उलटना=समय का एकबारणी बदल जाना । जमाना छानना=बहुत खोजना । जमाना देखना=बहुत अनुभव प्रास करना । तजरबा हासिल करना । जैसे—आप बुजुर्ग हैं, जमाना देखे हुए हैं । जमाना पलटना या बदलना= परिवर्तन होना । अच्छे या बुरे दिन आना । यौ॰—जमानासाज । जमानासाजी । जमाने की गर्दिश=समय का फेर ।