सामग्री पर जाएँ

जयदेव

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जयदेव संज्ञा पुं॰ [सं॰] संस्कृत के प्रसिद्ध काव्य 'गीतगोविंद' के रचयिता प्रसिद्ध वैष्णव भक्त एवं कवि । विशेष—इनका जन्म आज से प्रायः आठ नौ सौ वर्ष पहले बंगाल के वर्तमान बीरभूम जिले के अंतर्गत केदुविल्व नामक ग्राम में हुआ था । ऐसा प्रसिद्ध है कि ये योड़ के महाराज लक्षमणसेन की राजसभा में रहते थे । इनका वर्णन भक्तमाल में भी आया है ।