सामग्री पर जाएँ

जरमन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जरमन ^१ संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. जरमनी देश का निवासी । वह जो जरमनी देश का हो ।

जरमन ^२ संज्ञा स्त्री॰ जरमनी देश की भाषा ।

जरमन ^३ वि॰ जरमनी देश संबंधी । जरमनी का । जैसे, जरमन माल, जरमन सिलवर ।

जरमन सिलवर संज्ञा पुं॰ [अं॰] एक सफेद ओर चमकीली यौगिक धातु जो जस्ते, ताँबे और निकल के संयोग से बनती है । विशेष—इसमें आठ भाग ताँबा, दो भाग निकल और तीन से पाँच भाग तक जस्ता पड़ता है । निकल की मात्रा बढ़ा देने से इसका रंग अधिक सफेद और अच्छा हो जाता है । इस धातु के बरतन और गहने आदि बनाए जाते हैं ।