जरी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]जरी ^१ वि॰ पुं॰ [सं॰ जरिन्] [वि॰ स्त्री॰ जरिणी] बुड़्ढा । वृद्ध ।
जरी पु ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ जड़ी] जडी । बूटी । उ॰—तब सो जरी अमृत लेइ आवा । जो मरे हुत तिन्ह छिरिकि जियावा ।— जायसी (शब्द॰) ।
जरी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰ जरी]
१. ताश नामक कपड़ा जो बादले से बुना जाता है ।
२. सोने के चारों आदि से बना हुआ काम ।
जरी ^४ वि॰ सोने का । स्वर्णिम । स्वर्णमय ।