सामग्री पर जाएँ

जर्जर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जर्जर ^१ वि॰ [सं॰]

१. जीर्ण । जो बहुत पुराना होने के कारण बेकाम हो गया हो ।

२. फूटा । टूटा । खंडित ।

३. वृद्ध । बुड्ढा ।

४. (ध्वनि) जो किसी पात्र के टूटने से हो (को॰) ।

जर्जर ^२ संज्ञा पुं॰

१. छरीला । बुढ़ना । पत्थरफूल ।

२. इंद्र की पताका (को॰) ।