सामग्री पर जाएँ

जलकर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जलकर संज्ञा पुं॰ [हिं॰ जल + कर]

१. वह पदार्थ जो जलाशयों आदि में हो और जिसपर जमींदार की और से कर लगाया जाय । जैसे, मछली, सिंघाड़ा, कवलगट्टा आदि ।

२. इस प्रकार के पदार्थों पर का कर ।

३. वह द्रव्य या कर जो नगरों में पानी देने के बदले में नगरपालिकाएँ वसूल करती है । पानी का कर ।