जलप्रवाह

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जलप्रवाह संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पानी का बहाव । उ॰—भरत दसा तेहि अवसर कैसी । जल प्रवाह जलअलि गति जैसी ।—मानस, ३ । २३३ ।

२. किसा के शव को नदी आदि में बहा देने की क्रिया या भाव ।

३. किसी पदार्थ को बहते हुए जल में छोड़ देना । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।