सामग्री पर जाएँ

जलसा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जलसा संज्ञा पुं॰ [अ॰ जलसह]

१. आनंद या उत्सव मनाने के लिये बहुत से लोगों का एक स्थान पर एकत्र होना, विशेषतः लोगों का वह जमावड़ा जिसमें खाना पीना, गाना बजाना, नाच रंग और आमोद प्रमोद हो । जैसे,— कल रात को सभी लोग जलसे में गए थे ।

२. सभा , समिति आदि का बड़ा आधिवेशन जिसमें सर्वसाधारण सम्मिलित हों । जैसे,—परसों आर्य समाज का सालाना जलसा होगा ।