जाँघिल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जाँघिल † ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ जाँघ] वह बैल जिसका पिछला पैर चलने में लच खाता हो ।

जाँघिल † ^२ वि॰ जिसका पैर चलने में लच खाता हो ।

जाँघिल ^३ संज्ञा पुं॰ [देश॰]

१. खाकी रंग कि एक चिड़िया । विशेष—इसकी गरदन लंबी होती है । इसका मांस स्वादिष्ट होता है और उसी के लिये इसका शिकार किया जाता है ।

२. प्रायः एक बालिश्त लंबी एक प्रकार की छोटी चिड़िया । विशेष— इसकी छाती और पीठ सफेद, पर काले, चोंच और सिर पीला, पैर खाकी और दुम गुलाबी रंग की होती है ।