जाँचना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जाँचना क्रि॰ स॰ [सं॰ याचना]

१. किसी विषय की सत्यता या वसत्वता अथवा योग्यता या अयोग्यता का निर्णय करना । सत्यासत्य आदि का अनुसंधान करना । यह देखना कि कोई चीज ठीक है या नहीं ।—जैसे, हिसाब जाँचना, काम जाँचना । संयो॰ क्रि॰—देखना ।—रखना ।—डालना ।

२. किसी बात के लिये प्रार्थना करना । माँगना । उ॰— (क) जिन जाँच्यों जाह रस नंदराय ठरे । मानो बरसत मास असाढ़ दादुर मोर ररे ।—सूर (शब्द॰) । (ख) रावन मरन मनुज कर जाँचा । प्रभु विधि बचन कीन्ह चह साँचा ।— तुलसी (शब्द॰) । (ग) यही उदर के कारने जग जाँच्यो निसि याम । स्वामिपनो सिर पर चढयो सरयो न एको काम ।—कबीर (शब्द॰) ।