सामग्री पर जाएँ

जागरित

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जागरित ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. नींद का न होना । जागरण ।

२. सांख्य और वेदांत के मत से वह अवस्था जिसमें मनुष्य को इंद्रियों द्वारा सब प्रकार के व्यवहारों और कार्यों का अनुभव होता रहे ।

जागरित ^२ वि॰ जागा हुआ । चैतन्य । सचेत ।

जागरित स्थान संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह आत्मा जो जागरित स्थिति में हो ।