जाठर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जाठर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ जठर]

१. पेट । उदर ।

२. पेट की वह अग्नि जिसकी सहायता से खाया हुआ अन्न पचता है । जठराग्नि ।

३. भूख । क्षुधा ।

जाठर ^२ वि॰

१. जठर संबंधी ।

२. जो जठर से उत्पन्न हो (संतान) ।