सामग्री पर जाएँ

जाता

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जाता ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] कन्या । पुत्री ।

जाता ^२ वि॰ स्त्री॰ उत्पन्न ।

जाता ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ यन्त्र] दे॰ 'जाँता' ।

जाता ^४ वि॰ [सं॰ ज्ञाता] ज्ञाता । जानकार । निष्णात । उ॰— किते पुरान प्रवीन किते जोतिस के जाता । किते वेदविधि निपुन किते सुमृतन के ज्ञाता ।—सुजान॰, पृ॰ २६ ।