जानवर
पठन सेटिंग्स
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]जानवर का बच्चा [को॰] । मूर्ख या जड़ व्यक्ति [को॰] ।
३. नेत्र- बाला । कुश ।
जानवर ^१ संज्ञा पुं॰ [फा॰]
१. प्राणी । जीव । जीवधारी ।
२. पशु । जंतु । हैवान । मुहा॰—जानवर लगना = जानवरों का आना जाना या दिखाई पड़ना । उ॰—और वहाँ जंगलों में दरिंद जानवर लगते हैं और आदमियों को खा जाते हैं ।—सैर कु॰, पृ॰ १६ ।
जानवर ^२ वि॰ मूर्ख । अहमक । जड़ ।