सामग्री पर जाएँ

जानी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जानी ^१ संज्ञा पुं॰ [अं॰ जानी] विषयलंपट व्यभिचारी वयक्ति [को॰] ।

जानी ^२ वि॰ [फा॰]

१. जान से संबंध रखनेवाला । प्राणों का ।

२. धनिष्ठ । गहरा (को॰) । यौ॰—जानी दुश्मन = जान लेने को तैयार दुश्मन । प्राणों का गाहक शत्रु । जानी दोस्त = दिली दोस्त । घनिष्ठ मित्र । प्रिय दोस्त । प्राणप्रिय मित्र ।

जानी ^३ वि॰ स्त्री॰ [फा॰ जान] प्राणप्यारी । प्राणेश्वरी । प्रिया ।