सामग्री पर जाएँ

जालिक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जालिक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कैवर्त । जाल बुननेवाला व्यक्ति ।

२. जाल से मृगादि जंतुओं को फँसानेवाला व्यक्ति । कर्कटक ।

३. इंद्रजालिक । मदारी । बाजीगर ।

४. मकडी़ (डिं॰) ।

५. प्रदेश आदि का प्रधान शासक (को॰) ।

जालिक ^२ वि॰ जाल से जीविका अर्जित करनेवाला (को॰) ।