सामग्री पर जाएँ

जिगर

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जिगर संज्ञा पुं॰ [फा़॰ मि॰ सं॰ यकृत्] [वि॰ जिगरी]

१. कलेजा । यौ॰—जिगर कुल्फ = जिगर का ताला । हृदयरूपी ताला । उ॰—मुसकानि ओ लटकीली बानि आनि दिल में डोलैं । अलकें रल्कें हलकें जिगर कुल्फ के जु खोलै ।—ब्रज॰ ग्रं॰, पृ॰ ४१ । जिगर खराश = (१) जिगर को छीलनेवाला । (२) अप्रिय । दु:खदायी । जिगर गोशा । जिगरबंद = पुत्र (ला॰) । जिगर- सोज = (१) दिल जलानेवाला । (२) दिल का जला । मुहा॰—जिगर कबाब होना = (१) कलेजा पक जाना या जलना । (२) बुरी तरह कुढ़ना । जिगर के टुकडे होना = कलेजे पर सदमा पहुँचना । भारी दुःख होना । जिगर थामकर बैठना = असह्य दुःख से पीड़ित होना ।

२. चित्त । मन । जीव ।

३. साहस । हिम्मत ।

४. गूदा । सत्त । सार ।

५. मध्य । सारा भाग । जैसे, लकडी़ का जिगर ।

६. पुत्र । लड़का (प्यार से) ।