सामग्री पर जाएँ

जिघांसा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जिघांसा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. मारने की इच्छा ।

२. प्रतिहिंसा । उ॰—जिघांसा की वृत्ति प्रबल हुई तो छोटी छोटी सी बातों पर अथवा खाली संदेह पर ही दूसरों का सत्यानाश करने की इच्छा होता ।—श्रीनिवास ग्रं॰, पृ॰ १९० ।