जिहाद्
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]जिहाद् संज्ञा पुं॰ [अ॰] [वि॰ जिहादी]
१. धर्म के लिये युद्ध । मजहबी लड़ाई । धार्मिक युद्ध ।
२. वह लड़ाई जो मुसलमान लोग अन्य धर्मावलंबियों से अपने धर्म के प्रचार आदि के लिये करते थे । मुहा॰—जिहाद का झंडा = वह पताका जो मुसलमान लोग भिन्न धर्मवालों से युद्ध करने के लिये लेकर चलते थे । जिहाद का झंडा खड़ा करना = मजहब के नाम पर लड़ाई छेड़ना ।