सामग्री पर जाएँ

जिह्वामूलीय

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जिह्वामूलीय ^१ वि॰ [सं॰] जो जिह्वा के मूल से संबंध रखता हो ।

जिह्वामूलीय ^२ संज्ञा पुं॰ वह वर्ण जिसका उच्चारण जिह्वामूल से हो । विशेष—शिक्षा के अनुसार ऐसे वर्ण अयोगवाह होते हैं और वे संज्ञा में दो हैं /?/ क और /?/ख । क और ख के पहले विसर्ग आने से जिह्वामूलीय हो जातै हैं । कोई कोई वैयाकरण कवर्ग मात्र को जिह्वामूलीय मानते हैं ।