सामग्री पर जाएँ

जीर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जीर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. जीरा ।

२. फूल का जीरा । केसर । उ॰—रघुराज पंकज को जीर नहिं बेधै हरि धरौं किमि धीर पावै पीर मन मोर है ।—रघुराज (शब्द॰) ।

३. खडग् । तलवार ।

४. अणु ।

जीर ^२ वि॰ क्षिप्र । तेज । जल्दी चलनेवाला ।

जीर ^३ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ जिरह] जिरह । कवच । उ॰— कुंडल के ऊपर कडाके उठैं ठौर ठौर, जीरन के ऊपर खड़ाके खड़गान के ।—भूषण (शब्द॰) ।

जीर ^४पु वि॰ [सं॰ जीर्ण] पुराना । जर्जर । उ॰—मनहु मरी इक वर्ष की भयो तासु तन जीर । करषत कर महि पर गिरी गयो सुखाय शरीर ।—रघुराज (शब्द॰) ।