सामग्री पर जाएँ

जीर्ण

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जीर्ण वि॰ [सं॰]

१. बहुत बुड्ढा । बुढापे से जर्जर ।

२. पुराना । बहुत दिनों का । जैस, जीर्ण ज्वर ।

३. जो पुराना होने के कारण टूट फूट गया हो । कमजोर हो गया हो । फटा पुराना । उ॰—का क्षति लाभ जीर्ण धनु तोरे ।—तुलसी (शब्द॰) । यौ॰—जीर्ण शीर्ण = फटा पुराना । टूटा फूटा ।

४. पेट में अच्छी तरह पचा हुआ । जठराग्नि में जिसका परिपाक हुआ हो । परिपक्व । जैसे,—अन्न, अजीर्ण ।

जीर्ण ^२ संज्ञा पुं॰

१. जीरा ।

२. बूढ़ा व्यक्ति (को॰) ।

३. वृक्ष (को॰) ।

४. शिलाजतु (को॰) ।

५. वृद्धावस्था । वार्धक्य (को॰) ।