सामग्री पर जाएँ

जीवन्तिका

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जीवंतिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ जीवन्तिका]

१. एक प्रकार की बनस्पति या पौधा जो दूसरे पेड़ के ऊपर उत्पन्न होता है और उसी के आहार से बढ़ता है । बाँदा ।

२. गुरुच । गुडूची ।

३. जीवशाक ।

४. जीवंती लता ।

५. एक प्रकार की हड़ जो पीले रंग की होती है ।

६. शमी ।