जीस्त
दिखावट
संज्ञा
जीस्त (jīst) f
- ज़ीस्त का अनुक़्ता रूप।
उदाहरण – जीस्ते नहीं है सरासर बस सरगदानी वह है। — भारतेदु ग्रं॰, भा॰, २, पृ॰ ५६९ ।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
जीस्त संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ जीस्त] जिंदगी । जीवन । उ॰— जीस्ते नहीं है सरासर बस सरगदानी वह है । —भारतेदु ग्रं॰, भा॰, २, पृ॰ ५६९ ।