जुटाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जुटाना क्रि॰ सं॰ [हं॰ जुटना]

१. दो या अधिक वस्तुओं को परस्पर इस प्रकार मिलाना कि एक का कोई पार्श्व या अंग दूसरे के किसी पार्श्व या अंग के साथ दृढ़तापूर्वक लगा रहे । जो़ड़ना । संयो क्रि॰— देना ।

२. एक वस्तु तो दूसरे के इतने पास करना कि एक क को ई भाग दूसरे के किसी माग से छू जाय । भिड़ाना । सटाना ।

३. इक्टठा करना । एकत्र करना । जमा करना ।