जुलकरनैन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जुलकरनैन संज्ञा पुं॰ [अ॰ जुल्कर्नैन] सुप्रसिद्ध यूनानी बादशाह सिकंदर की एक उपाधि जिसका अर्थ लोग भिन्न भिन्न प्रकार से करते हैं । कुछ लोगों के मत से इसका अर्थ दो सींगोंवाला है । वे कहते हैं की सिकंदर अपने देश की प्रथा के अनुसार दो सींगोवाला टोपी पहनता था । इसी प्रकार कुछ लोग 'पूर्व और पश्चिम दोनों कोनों को जीतनेवाला', कुछ लोग '२० वर्ष राज्य करनेवाला' और कुछ लोग 'दो उच्च ग्रहों से युक्त' अर्थात् भाग्यवान भी अर्थ करते हैं ।