सामग्री पर जाएँ

जुलाहा

विक्षनरी से
जुलाहा

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जुलाहा संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ जौलाह]

१. कपड़ा बुननेवाला । कपड़ा बुननेवाला कारीगर, बुनकर । तंतुवाय । तंतुकार । विशेष— भारतवर्ष में जुलाहे कहलानेवाले मुसलमान है । हिंदू कपड़ा वुननेवाले कोली आदि भिन्न भिन्न नामों से पुकारे जाते हैं । मुहा॰— जुलाहे का तीर = झूठी बात । जुलाहे की सी दाढ़ी = छोटी या नोकदार दाढ़ी ।

२. पानी पर तैरनेवाला एक कीड़ा ।

३. एक बरसाती कीड़ा जिसका शरीर गावदुम और मुँह मटर की तरह गोल होता है ।