जुलूस

विक्षनरी से
जुलूस

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

जुलूस संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. सिंहसनारोहण । क्रि॰ प्र॰—करना ।—फरमाना ।

२. राजा या बादशाह की सवारी ।

३. उत्सव और समारोह की यात्रा । जलूस । धूमधाम की सवारी ।

४. बहुत से लोगों का किसी विशेष उद्देश्य के लिये जत्था बनाकर निकलता । क्रि॰ प्र॰—निकलना ।—निकलना ।